Thursday, March 19, 2015

स्वास्थ्य से बड़ा मित्र नहीं, माँ-बाप से बड़ा हितैषी नहीं।


स्वास्थ्य से बड़ा मित्र नहीं, माँ-बाप से बड़ा हितैषी नहीं  
~ Sukhdev Taneja (India

Follow Us on Facebook, Twitter, Google+, Youtube @Sukhdev Taneja





साँप को जितना दूध पिला दो वो अपना जहरीला स्वभाव कभी नहीं छोड़ता


साँप को जितना दूध पिला दो वो अपना जहरीला स्वभाव कभी नहीं छोड़ता, ठीक उसी प्रकार बुरे व्यक्ति का कितना भला कर लो वो अपना बुरा स्वभाव कभी नहीं छोड़ता ।  

~ Sukhdev Taneja (India

Follow Us on Facebook, Twitter, Google+, Youtube @Sukhdev Taneja

Wednesday, March 11, 2015

Spiritual Words by Osho


ज्ञान दो प्रकार का है; विषयगत ज्ञान और आत्‍मगत ज्ञान। एक तो विषय का ज्ञान है और दूसरा स्‍वयं का ज्ञान है।

और कोई आदमी चाहे लाखों चीजें जान ले। चाहे वह पूरे जगत को जान ले। लेकिन अगर वह स्‍वयं को नहीं जानता है तो वह अज्ञानी है।

वह जानकार हो सकता है। पंडित हो सकता है। लेकिन वह प्रज्ञावान नहीं है। संभव है कि वह बहुत जानकारी इकट्ठी कर ले। बहुत ज्ञान इकट्ठा कर ले, लेकिन उसके पास उस बुनियादी चीज का अभाव है जो किसी को प्रज्ञावान बनाता है। वह स्‍वयं को नहीं जानता है। ~ ओशो